नोएडा सेक्टर-63 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार, 108 पव्वे देशी शराब बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 108 पव्वे कैटरीना ब्रांड देशी शराब (उत्तर प्रदेश मार्का) बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, सोमवार 06 अक्टूबर 2025 को गोपनीय सूचना पर जे-ब्लॉक पार्क, सेक्टर-63 नोएडा के पास से आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ मोनू पुत्र तेज बहादुर सिंह को दबोचा गया। आरोपी मूल रूप से मऊ जनपद के ग्राम पलिगढ़, थाना सराय लखनसी का निवासी है और फिलहाल चोटपुर कॉलोनी, सेक्टर-63, नोएडा में किराए पर रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब की अवैध बिक्री कर रहा था। बरामद शराब और अभियुक्त के खिलाफ थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0 454/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।