लखनऊ :
STF ने अर्द्धसैनिक बलों में मर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो को किया गिरफ्तार।
दो टूक : एस०टी०एफ० को अर्द्धसैनिक बलों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठगों को फर्जी दस्तावेजों, मुहर सहित गिरफ्तार थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद मे दाखिल कर विधिक कार्रवाई जुटी है।
विस्तार :
एस०टी०एफ० उ०प्र० को अर्द्धसैनिक बलों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग की सूचना प्राप्त हो रही थी इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० उ०प्र० की विभिन्न टीमों इकाइयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन को विकसित कर कार्यवाही की जा रही थी।
उक्त क्रम में दिनांक 14/15-10-2025 को एस०टी०एफ० आगरा की टीम फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में जॉच प्रार्थना पत्र व आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमणशील थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर बीएसएफ, एसएससी जीडी अर्द्धसैनिक बल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य जो नसीरपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी चौराहा पर मौजूद है। उक्त सूचना पर निरीक्षक श्री यतीन्द्र शर्मा, मु०आ० अरविन्द सिंह, मु०आ० प्रशांत कुमार, मु०आ० विवेक कुमार, मु०आ० अंकित गुप्ता मु०आ० अमित सिंह, आरक्षी चालक रामदीन एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा की टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँच कर ठगी करने वाले गैंग के 02 सक्रिय सदस्यों को आवश्यक घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास उपरोक्त बरामदगी हुई।
अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि यह लोग आस-पास के ग्रामीण युवकों को सशस्त्र बलों में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करते है। सशस्त्र बलो में भर्ती हुए युवको का ऑनलाइन भर्ती परिणाम पता कर लेते है एवं उनका ज्वाइनिंग लेटर डाउनलोड कर लेते है। जिसके बाद जिन युवको से भर्ती कराने के नाम पर पैसा लिए रहते है, उनका स्थानीय कम्प्यूटर सेण्टरों से फर्जी दस्तावेज तैयार करके पूर्व से डाउनलोड ज्वाइनिंग लेटर को एडिट कर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार करके उन युवको को दे दिया जाता है, जिनसे पैसा लिए रहते है। जब युवको द्वारा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भर्ती सेन्टर जाया जाता है तब वहाँ उनको पता चलता है कि यह ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है। चूँकि युवको पास फर्जी दस्तावेज होते है इस लिए उनके द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं की जाती है। इस काम में इनका सहयोग बृजभूषण सिंह (पूर्व फौजी), सोनू व दशरथ सिंह करते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद में मु०अ०सं० 0192/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340 (2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी। वॉछित अभियुक्तों की गिर० के प्रयास किये जा रहे है।