गौतमबुद्धनगर::किसान दिवस पर कृषकों की समस्याओं का त्वरित समाधान — कृषि तकनीकी नवाचारों पर हुई विस्तृत चर्चा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
गौतमबुद्धनगर, 15 अक्टूबर 2025।
जिलाधिकारी के निर्देश पर आज विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में किसान दिवस का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपदभर के प्रगतिशील कृषकों ने हिस्सा लेते हुए अपनी कृषि संबंधी समस्याएं साझा कीं। अधिकारियों ने अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया, जबकि शेष मामलों पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री की जानकारी दी और उन्हें डिजिटल रूप से पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। पशुचिकित्सा विभाग ने स्वदेशी गाय पालन, कृत्रिम गर्भाधान, भेड़-बकरी एवं शुकर पालन योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही किसानों को टीकाकरण व पशु एंबुलेंस सेवाओं की सुविधाओं से भी अवगत कराया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कृषि तकनीकी नवाचारों व सरसों की उन्नत खेती के तरीकों पर किसानों को मार्गदर्शन दिया। वहीं सहकारिता विभाग ने बताया कि महासदस्यता अभियान की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। विभाग ने कृषकों से मात्र ₹226 में सदस्यता लेकर डीएपी, यूरिया जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।
किसान दिवस में उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, सिंचाई, ऊर्जा तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने सभी कृषकों व विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किसान दिवस के सफल आयोजन की घोषणा की।
🟢 संक्षिप्त हेडलाइन सुझाव (आपके उपयोग के अनुसार):
- “किसान दिवस पर कृषकों की समस्याओं का समाधान, कृषि नवाचारों पर हुई चर्चा”
- “मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न, किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई”
- “कृषि नवाचारों से समृद्ध होगा गौतमबुद्धनगर — किसान दिवस पर अधिकारियों ने साझा किए अनुभव”