बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: त्योहारों से पहले नोएडा पुलिस अलर्ट: एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने की फुट पेट्रोलिंग, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: त्योहारों से पहले नोएडा पुलिस अलर्ट: एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने की फुट पेट्रोलिंग, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी तेज कर दी है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में, डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसादएडीसीपी श्री सुमित कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान क्षेत्र में पुलिस बल की लगातार उपस्थिति सुनिश्चित की गई तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। एसीपी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि संदिग्ध वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोकते हुए उनकी गहन चेकिंग की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

साथ ही, पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त पर रहने के निर्देश दिए गए, ताकि त्योहारों के दौरान नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल मिल सके।।