बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

लखनऊ : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गृहमंत्री से RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग।||Lucknow:State Congress President Ajay Rai demanded a ban on the RSS from the Home Minister.||

शेयर करें:
लखनऊ :
 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गृहमंत्री से RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग।
दो टूक : 9 अक्टूबर को केरल के आईटी प्रोफेशनल आनंदू अजि ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व आनंदू अजि ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि संघ की शाखा में सालों हुए शारीरिक शोषण के कारण वह आत्महत्या कर रहे हैं। साथ यह भी लिखा कि संघ की शाखाओं में वृहद स्तर पर लोगों खासतौर पर बच्चों का शारीरिक शोषण होता है।उक्त गंभीर प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय राय ने देश के गृहमंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को प्रतिबंधित किए जाने तथा आनंदू अजि के शोषणकर्ताओं को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है।
विस्तार :
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आनंदू अजि ने जो इल्जाम संघ पर लगाया है। वह न सिर्फ गंभीर है बल्कि डराने वाले भी हैं। संघ की शाखाओं में लाखों बच्चे प्रतिभाग करते हैं और जिस तरह के माहौल की बात आनंदू अजि ने अपने सुसाइड नोट में लिखी है उससे उन लाखों बच्चों के लिए यह संगठन कितना खतरनाक है यह समझना बहुत मुश्किल नहीं है।

श्री राय ने कहा कि इस संगठन पर पहले भी प्रतिबंध लग चुके हैं। आजादी के तुरंत बाद भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया था। यह संगठन न सिर्फ सांप्रदायिक जहर फैलाकर देश को बांटने का काम कर रहा है। बल्कि आनंदू अजि ने जैसा अपने सुसाइड नोट में लिखा है तमाम बच्चों के साथ शारीरिक शोषण जैसे घिनौने कृत्य में भी लिप्त है।