गौतमबुद्धनगर: दनकौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। थाना दनकौर पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लिया है। पुलिस टीम ने अभियुक्त गुरुवचन पुत्र चुन्नीलाल, निवासी ग्राम दाऊपुर, थाना जवां, जनपद अलीगढ़ (वर्तमान पता ग्राम कुलीपुरा, थाना कासना, जनपद गौतमबुद्धनगर, उम्र लगभग 38 वर्ष)** को रामपुर माजरा रोड स्थित श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस संबंध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 277/25, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से बताया गया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।।