गौतमबुद्धनगर : चोरी की वारदात का खुलासा: नॉलेज पार्क पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा, अवैध चाकू और 4 बंडल वायर बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक पुत्र रमेश निवासी निलोनी मिर्जापुर, थाना रबूपुरा, जिला गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए 4 बंडल वायर और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी को नॉलेज पार्क-2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद थाना नॉलेज पार्क में दो मुकदमे दर्ज किए गए — पहला मुकदमा चोरी से संबंधित (मु.अ.सं. 237/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस) और दूसरा अवैध चाकू बरामदगी से संबंधित (मु.अ.सं. 238/2025 धारा 4/25 आयुध अधिनियम)।
आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पहले भी कई गंभीर मामलों — हत्या, डकैती और अवैध हथियार रखने — में जेल जा चुका है। इनमें थाना दनकौर, बीटा-2 और नॉलेज पार्क में दर्ज कुल पाँच मुकदमे शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और संभावना जताई जा रही है कि वह क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल हो सकता है।।