बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

दिल्ली-NCR में GRAP-1 लागू: नोएडा में अब खुले में कूड़ा जलाने और तंदूर पर लगी रोक, प्रदूषण नियंत्रण के दावे फिर सवालों के घेरे में!!

शेयर करें:


दिल्ली-NCR में GRAP-1 लागू: नोएडा में अब खुले में कूड़ा जलाने और तंदूर पर लगी रोक, प्रदूषण नियंत्रण के दावे फिर सवालों के घेरे में!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-1) लागू कर दिया गया है। इसके तहत नोएडा समेत पूरे एनसीआर में खुले में कूड़ा जलाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी निर्माणाधीन साइटों पर धूल नियंत्रण के इंतजाम अनिवार्य कर दिए गए हैं, वहीं होटलों और रेस्टोरेंट में लकड़ी या कोयले के तंदूर चलाने पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

बावजूद इसके, बीते पाँच सालों में प्रदूषण के वही नौ “हॉट स्पॉट” अब तक जस के तस बने हुए हैं, जहां कोई ठोस सुधार नहीं दिखा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन और प्राधिकरण हर साल प्रदूषण नियंत्रण के दावे तो करते हैं, लेकिन ज्यादातर कार्यवाही कागज़ों और फाइलों तक सीमित रह जाती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक सख्त निगरानी, स्थानीय स्तर पर कार्रवाई और नागरिकों की सहभागिता नहीं बढ़ेगी, तब तक नोएडा और एनसीआर को प्रदूषण से राहत मिलना मुश्किल है।।