नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में भीषण आग — ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, शॉर्ट सर्किट से लगी लपटें!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। सेक्टर-168 स्थित एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक चलती कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कार ओमेंद्रा प्रधान रिया ट्रैवल कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। मंगलवार रात चालक विजेंद्र सिंह कार लेकर नोएडा की ओर जा रहे थे, तभी सेक्टर-168 के पास छपरौली गांव के समीप वाहन से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में कार आग की लपटों में घिर गई।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ने कार को एक्सप्रेसवे से हटवाकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।।