नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अवैध खनन का साम्राज्य! माफियाओं के आगे नाकाम प्रशासन, किसानों की फसलें तबाही की कगार पर!!
दो टूक :: नोएडा। हाइटेक सिटी कहलाने वाला नोएडा और ग्रेटर नोएडा इन दिनों अवैध खनन माफियाओं के शिकंजे में जकड़ा नजर आ रहा है। खनन माफिया खुलेआम सरकार के नियमों और NGT के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन और खनन विभाग उनकी करतूतों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।
सेक्टर-126 के रायपुर खादर क्षेत्र और यमुना डूब इलाके में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। लगातार हो रहे खनन से आसपास के खेतों में खड़ी फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच गई हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने खनन विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं।
अवैध खनन की शिकायतों पर बुधवार को एसडीएम अनुज नेहरा और खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। निरीक्षण में यह साफ हुआ कि सरकार द्वारा आवंटित पट्टे की सीमा से कई गुना अधिक क्षेत्र में खनन किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि खनन माफिया रात के अंधेरे में जेसीबी मशीनों से अवैध खनन कर रहे हैं और प्रशासनिक टीम के आने से पहले मशीनें हटा दी जाती हैं।
सबसे ज्यादा अवैध खनन झुप्पा, जेवर, मोतीपुर तिलवाड़ा, थाना इकोटेक-1, थाना नॉलेज पार्क और थाना सेक्टर-126 के आस-पास के गांवों में देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन और खनन विभाग सख्त कार्रवाई कर इस गैरकानूनी खनन पर तत्काल रोक लगाए, ताकि किसानों की फसलें, पर्यावरण और यमुना खादर की जमीन सुरक्षित रह सके।।