मऊ :
रामलीला समाप्ति पर समिति द्वारा भंडारे के आयोजन में शामिल हुए सैकड़ों लोग।
नम आंखों से रामलीला पात्रों की विदाई।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला में प्रभु श्रीराम सहित अन्य प्रमुख पात्रों का किरदार निभाने वाले कलाकारों का सोमवार की रात्रि विदाई दी गई। मोहल्ला दोस्तपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में रामलीला के पदाधिकारियों ने पात्रों का विधि-विधान के साथ सामूहिक पूजन किया। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भंडारा का आयोजन भी किया गया । समारोह में श्रीराम व माता सीता के जयकारों से परिसर गूंज उठा। हनुमान मंदिर में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुरोहित विनोद तिवारी, पुजारी परशुराम तिवारी, ने श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, की आरती कर पूजा की। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अजय यादव ने लगातार दो हफ्ते तक चलने वाले रामलीला मंचन के कलाकारों की प्रशंसा करते हुए सराहना की। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों के की भी सराहना करते हुए कहा कि रामलीला आयोजन सकुशल संपन्न कराने के लिए निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास किया।
इस अवसर पर विद्यासागर गुप्ता , दुर्गेश गुप्ता , मोतीचंद जायसवाल, सुभाष चन्द्र गुप्ता,सुवास यादव,अंजनी कुमार सिंह , श्रीराम जायसवाल, दीलिप जायसवाल ,राजन गुप्ता ,संजय गुप्ता हरिशंकर जायसवाल, रमेश गुप्ता, संजय जयसवाल, शिव शंकर मद्धेशिया, गोविंदा समेत उमाकांत त्रिपाठी ,संजय तिवारी देवेन्द्र कुशवाहा,अशोक ठाकुर धीरेन्द्र चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।