बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

मऊ :जन समस्याओं को लेकर लोगों ने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को सौपा ज्ञापन।।||Mau:People submitted a memorandum to the Divisional Railway Manager, Varanasi, regarding public problems.||

शेयर करें:
मऊ :
जन समस्याओं को लेकर लोगों ने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को सौपा ज्ञापन।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन को स्थानीय लोगों ने इंदारा रेलवे स्टेशन पर ज्ञापन सौपकर जनहित में मांग किया गया। पत्रक के माध्यम से लोगों ने इंदारा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव,के लिए पत्रक देकर मांग किए। कां कि पूर्व में यहां रूकने वाली ट्रेन तथा सावरमती ताप्ती गंगा,गरीब नवाज,भटनी पसैजर आदि का ठहराव को समाप्त कर दिए जाने से भारी असुविधा हो रही है। इंदारा स्टेशन पर मुंबई, दिल्ली, पंजाब, कोलकता, जाने के लिए गोदान एक्स, गरीब नवाज, आसनसोल एक्सप्रेस, गोण्डा एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, सुपर फास्ट एक्सप्रेस,लिच्छवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का ठहराव किया जाय। इंदारा स्टेशन पर ट्रेन की जानकारी हेतु पूछताछ कार्यालय नही होने से दिक्कत होती है। स्टेशन पर रैम्प न होने से दिव्यांग,वृद्धजनों,व बीमार लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है,स्टेशन पर यात्री विश्राम यात्री ठहराव न होने से दिक्कत। इंदारा टिकट घर के पास ट्रेन प्रसारण लाउडस्पीकर न होने से यात्रियों को दिक्कत होती है। स्टेशन पर एलईडी टीवी लगवाने,कोच की पोजिशन स्पष्ट करने वाला इंडीकेटर, ओवरब्रिज पर प्लेटफार्म स्पष्ट करने वाला डिस्प्ले, रेलवे स्टेशन पर सुलभ शौचालय बनाने आदि के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में श्याम नारायण राम,चंदन गुप्ता,राणा प्रताप यादव,सहित अन्य सैकडो लोग शामिल रहे।