मऊ :
मूर्ति विसर्जन लेकर पुलिस कप्तान ने घाटों की सुरक्षा का लिया जायजा।।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन ने थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन मार्गों (कस्बा मुहम्मदाबाद, खैराबाद, कैलेण्डर तिराहा आदी) का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया व बिजली के बेतरतीब तारो को सही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा लक्ष्मी व गणेश जी की स्थापित मूर्तियों के विसर्जन को लेकर घाटों की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, तथा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को महत्वपूर्ण विन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
