गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

मऊ :गौपूजन से शुरु हुआ पशु आरोग्य मेला, 178 पशुपालकों को दी गयी दवा।||Mau:Animal health fair begins with cow worship; 178 cattle owners receive medicine.||

शेयर करें:
मऊ :
गौपूजन से शुरु हुआ पशु आरोग्य मेला, 178 पशुपालकों को दी गयी दवा।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के सुरहुरपुर गांव में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ विधिवत गौपूजन के साथ किया गया। प्रभारी उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कन्हैया प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि रहे भाजपा नेता संजय तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व ग्रामप्रधान सुरजीत राय ने किया। मेले में कुल 178 पशुओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। बड़ी संख्या में पशुपालकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय तिवारी ने कहा कि गाय संपूर्ण विश्व की माता हैं, उनके संरक्षण और सेवा में ही मानव कल्याण निहित है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों और पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं शुरू की हैं। इनमें राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वदेशी गोसंवर्धन योजना जैसी योजनाएं विशेष रूप से लाभकारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पशुपालकों की सुविधा के लिए गांव-गांव पशु आरोग्य मेले आयोजित कर रही है, ताकि पशुओं की बीमारियों का समय से उपचार हो सके और लोगों को गौसेवा का महत्व समझाया जा सके।
चिरैयाकोट पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संजय सिंह ने पशुपालकों को बीमारियों से बचाव व पोषण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग की चारा विकास योजना, बकरी-भेड़ पालन अनुदान योजना, पशुपालक प्रशिक्षण योजना और डायल 1962 मुफ्त एंबुलेंस सेवा का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने लंपी रोग, खुरपका-मुंहपका व कृमिनाशक उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। मेले में अनेक पशुओं का मुफ्त टीकाकरण व उपचार भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदर्शन फार्मासिस्ट श्यामसुंदर सोनकर ने किया।
इस मौके पर समाजसेवी मनोज लाल श्रीवास्तव, डॉ. राजेश यादव, डॉ. पंकज यादव, हर्ष शाही, लोकेश यादव, बिजेंद्र नाथ राय, रामप्रवेश यादव, बलवंत सिंह, संदीप सिंह, शिवम कश्यप, अब्दुल रहमान सहित पशुपालक अनंतदेव तिवारी, राजन श्रीवास्तव, शशि तिवारी, अनिल चौधरी, धीरज तिवारी, श्यामकुमार यादव, सौरभ तिवारी, सुजल पाठक, हृदय शर्मा, सेचन मौर्य, राजनाथ पाठक सहित बड़ी संख्या में किसान व पशुपालक मौजूद रहे।