गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

मऊ : मामूली सी कार टकराने के बाद किन्नरो ने किया हंगामा।।||Mau: Eunuchs created a ruckus after a minor car collision.||

शेयर करें:
मऊ  : 
मामूली सी कार टकराने के बाद किन्नरो ने किया हंगामा।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक :  उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठ बाज़ार में बुधवार की देर शाम मामूली सी टक्कर पर किन्नरों ने नग्न होकर सड़क पर जमकर हंगामा कर उत्पात मचा। सूचना पर पहुची पुलिस समझा बूझाकर शांत कराया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना दोहरीघाट क्षेत्र गोठा बाजार मे बुधवार शाम किन्नर की कार एक दूसरे कार में  छू गई जिसके बाद कार सवार से तीखी बहस होने लगी। जब कार के नुकसान की भरपाई करने के लिए किन्नरों द्वारा पैसा की मांग की गई तो कार सवार ने मना कर दिया जिसके बाद किन्नर ने नग्न होकर बीच सड़क पर ही अपना रौद्र रूप दिखा दिया और जमकर गाली गलौज करने लगी  गोरखपुर वाराणसी NH 29 स्थित गोठा गांव के मेन हाइवे पर हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो कार सवार और किन्नरों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और दोनो के सहमती से मामला शांत हुआ।