गौतमबुद्धनगर: हत्या के मामले में वांछित निखिल बरहेला गिरफ्तार, तमंचा व बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना जारचा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे आरोपी निखिल बरहेला पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम कोट गांव, थाना दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर (उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस (.315 बोर) और बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, आज 23 अक्टूबर 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को ग्राम आनन्दपुर पुलिया से खटाना की ओर जाने वाले रास्ते से दबोचा गया।
गौरतलब है कि 20 अक्टूबर 2025 को थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम सैंथली में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में अजयपाल व दिपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वादी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें आरोपी निखिल बरहेला वांछित चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ी से जारी हैं।
पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0- 177/2025 धारा 103(1)/109(1)/115(2)/352/351(2) बीएनएस, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी:
- 01 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
- 01 स्विफ्ट कार बिना नंबर प्लेट
