गौतमबुद्धनगर: नोएडा सलारपुर में गुर्जर समाज की बैठक, हरिश्चंद्र भाटी ने रखे 5 सूत्रीय प्रस्ताव!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 23 अक्टूबर 2025।
गौतमबुद्ध नगर के सलारपुर स्थित श्री कृष्णा भवन आवास पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतमबुद्ध नगर की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी ने की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया। बैठक में समाज के उत्थान, एकता और भविष्य की दिशा तय करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में आगामी 26 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले सरदार पटेल जयंती समारोह की तैयारियों पर भी विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श हुआ। जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए जगह-जगह सभाएं एवं बैठकों का आयोजन किया जा रहा है ताकि समाज का प्रत्येक वर्ग इस कार्यक्रम से जुड़े।
इस दौरान हरिश्चंद्र भाटी ने गुर्जर समाज की बेहतरी के लिए पांच सूत्रीय प्रस्ताव रखे और कहा कि समाज के अधिकारों एवं सम्मान के लिए एकजुटता जरूरी है।
उन्होंने कहा कि—
1️⃣ भारत सरकार से मांग की जाएगी कि स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गुर्जर समाज के वीरों को (डी-नोटिफाइड) श्रेणी में शामिल किया जाए।
2️⃣ गुर्जर जाति को पूरे भारत वर्ष में पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में रखा जाए ताकि समाज को समान अधिकार और अवसर मिल सकें।
3️⃣ संविधान में गुर्जरों की भागीदारी को सामाजिक न्याय के रूप में स्थान दिया जाए।
4️⃣ शिक्षा और योग्यता के आधार पर केंद्र एवं राज्य सरकारों में समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए।
5️⃣ समाज में फिजूल खर्च और दिखावे की प्रवृत्ति को रोककर उस धन को शिक्षा, समाजसेवा और युवाओं के सशक्तिकरण में लगाया जाए।
हरिश्चंद्र भाटी ने यह भी कहा कि गुर्जर समाज हमेशा से देश की आज़ादी और विकास की धारा में अग्रणी रहा है, लेकिन अब समय आ गया है कि समाज अपने अधिकारों की प्राप्ति और नई पीढ़ी के भविष्य के लिए एक मंच पर आकर आगे बढ़े।
बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि अखिल भारतीय गुर्जर महासभा समाज के गौरव, एकता और सम्मान को समर्पित है। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सरदार पटेल जयंती समारोह में देशभर से सांसद, विधायक, राजनीतिक हस्तियां, बुद्धिजीवी पुरुष एवं महिलाएं शामिल होंगी। यह कार्यक्रम समाज की एकता और शक्ति का प्रतीक बनेगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान भव्य रूप से किया जाएगा।
बैठक के दौरान रामकेश चपराना एडवोकेट, अनिल चौहान, सुभाष भाटी, चरण सिंह भाटी, कृष्ण भाटी, दीपक भाटी, सिंह राज गुर्जर, विपिन तंवर, जोगिंदर भड़ाना, गजेंद्र रेक्सवाल, अजय गुर्जर, पार्थ गुर्जर, मनीष कुमार समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का समापन समाज की एकता, सहयोग और सामूहिक विकास के संकल्प के साथ किया गया।