गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोलेज पार्क पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक और 450 ग्राम गांजा बरामद!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नोलेज पार्क पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक और 450 ग्राम गांजा बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा: थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने 22 अक्टूबर, 2025 को एक सफल छापेमारी के दौरान 19 वर्षीय अभियुक्त भानू पुत्र केहरी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल (रजि0नं0-UP24AB1052) और 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर प्रियदर्शनी तिराहा से की गई। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम सिचौली, थाना बिसौली, बदायूँ का रहने वाला है।

पंजीकृत मामला:
थाना नॉलेज पार्क में मु0अ0सं0-244/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट और 317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बरामदगी का विवरण इस प्रकार दिया:

  • चोरी की मोटरसाइकिल: स्प्लेंडर, रजि0नं0-UP24AB1052
  • 450 ग्राम गांजा

पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ लगातार सघन कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अपराध पर कड़ी नज़र रखी जा सके।।