गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में छठ पूजा की तैयारियों में लापरवाही! कालिंदी कुंज घाट पर गंदगी का अंबार, श्रद्धालुओं में नाराज़गी!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नोएडा में छठ पूजा की तैयारियों में लापरवाही! कालिंदी कुंज घाट पर गंदगी का अंबार, श्रद्धालुओं में नाराज़गी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। छठ महापर्व को लेकर जहां पूर्वांचलवासी श्रद्धालु उत्साह में डूबे हैं, वहीं नोएडा प्रशासन की लापरवाही ने उनकी आस्था को ठेस पहुंचाई है। यमुना नदी के कालिंदी कुंज घाट पर इस बार सफ़ाई और घाट निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे श्रद्धालु परेशान हैं।

छठ पूजा समिति के सदस्यों ने नोएडा प्राधिकरण पर नाराज़गी जताते हुए घाटों की साफ़-सफ़ाई और उचित व्यवस्था की मांग की है। समिति ने सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह से भी हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।

हर साल कालिंदी कुंज घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करने आते हैं। इस बार 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ पर्व की शुरुआत होगी और 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य के साथ समापन होगा।

श्रद्धालु सवाल उठा रहे हैं कि जब घाट पर सफ़ाई और व्यवस्था ही नहीं है, तो इस बार छठ पूजा कैसे संपन्न होगी। उनका कहना है कि प्रशासन ने समय रहते घाट पर साफ़-सफ़ाई और व्यवस्थाएं सुनिश्चित नहीं की तो पर्व का माहौल प्रभावित होगा।

भक्तों और समिति के लोगों का जोर है कि प्रशासन तुरंत कदम उठाकर घाट पर साफ़-सफ़ाई और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करे, ताकि लाखों श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से इस पवित्र पर्व का आनंद ले सकें।।