गौतमबुद्धनगर: नोएडा: फेस-1 पुलिस ने मोबाइल चोर को दबोचा, चोरी का फोन बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर मिली।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान चांद पुत्र गुजुआ निवासी राजेन्द्र नगर, पटना जंक्शन, बिहार (वर्तमान में सेक्टर-18, नोएडा) के रूप में हुई है। आरोपी को सेक्टर-15 बस स्टॉप के पास से दबोचा गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 436/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। उसके कब्जे से चोरी किया हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
