गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

दिल्ली/एनसीआर: दिवाली के बाद दम घोंटने लगी दिल्ली-नोएडा की हवा, आनंद विहार में AQI 429 — राजधानी गैस चैंबर में तब्दील!!

शेयर करें:

दिल्ली/एनसीआर: दिवाली के बाद दम घोंटने लगी दिल्ली-नोएडा की हवा, आनंद विहार में AQI 429 — राजधानी गैस चैंबर में तब्दील!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नई दिल्ली। दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला ज़हर अब जानलेवा स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 429 दर्ज किया गया — जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। वहीं, पूरी राजधानी का औसत एक्यूआई स्तर 332 दर्ज किया गया, जो “बेहद खराब” श्रेणी में बना हुआ है।

दिल्ली की हवा में यह जहर पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है। 20 अक्टूबर को दिल्ली में एक्यूआई 345, 21 अक्टूबर को 351 और 22 अक्टूबर को 353 रहा। यानि त्योहारों के बाद से प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।

नोएडा की स्थिति भी कुछ बेहतर नहीं है — यहां का एक्यूआई 307 दर्ज किया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा में यह 314 तक पहुंच गया। 22 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 308 था, जबकि 21 और 20 अक्टूबर को यह क्रमशः 282 रहा। आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में हवा लगातार और ज्यादा जहरीली होती जा रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव, पराली जलाने, गाड़ियों से निकलने वाला धुआं और स्थानीय स्तर पर बढ़ते प्रदूषण के कारण हालात और बिगड़ रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से बचें, मास्क का उपयोग करें और वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें।

बढ़ते प्रदूषण के कारण अस्पतालों में सांस और फेफड़ों की बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इज़ाफ़ा दर्ज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि मौजूदा हालात में बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।।