गौतमबुद्धनगर: नोएडा में दबंगई की हद पार! मकान मालिक ने किरायेदार दंपती को पीटा, महिला को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर-22 के चौड़ा रघुनाथपुर इलाके में एक दबंग मकान मालिक द्वारा अपने किरायेदार दंपती के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मकान मालिक किरायेदार युवक और उसकी पत्नी के साथ बर्बरता से मारपीट कर रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि वह महिला किरायेदार को थप्पड़ मारता और उसका हाथ पकड़कर खींचता भी नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मामूली विवाद कूड़ा डालने को लेकर हुआ था, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि मकान मालिक और उसके परिजनों ने मिलकर घर में घुसकर किरायेदार दंपती को बेरहमी से पीट दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला थाना सेक्टर-24 क्षेत्र का बताया जा रहा है !!
