गौतमबुद्धनगर: नोएडा में त्यौहारों पर अवैध शराब माफिया सक्रिय, आबकारी विभाग का बड़ा छापा — सेक्टर-63 से फर्जी QR कोड लगी शराब बरामद!!
दो टूक:: नोएडा। त्योहारों के मौसम में अवैध शराब माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में आबकारी विभाग गौतमबुद्धनगर ने सेक्टर-63 थाना क्षेत्र की एक शराब की दुकान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्य राज्यों की महंगी शराब पर फर्जी QR कोड लगाकर बिक्री करने का खुलासा किया है।
यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में की गई। विभाग को सूचना मिली थी कि सेक्टर-63 स्थित एक लाइसेंसी दुकान पर अवैध तरीके से अन्य राज्यों की शराब पर फर्जी QR कोड लगाकर बेची जा रही है।
सूचना की पुष्टि के बाद आबकारी विभाग की टीम ने दुकान पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में फर्जी QR कोड लगी शराब की बोतलें बरामद की गईं। मौके से दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी अन्य राज्यों से शराब लाकर उस पर फर्जी QR कोड लगाकर राज्य सरकार को राजस्व नुकसान पहुँचा रहे थे। इसके साथ ही इस अवैध कारोबार से जनस्वास्थ्य को भी खतरा उत्पन्न हो रहा था।
आबकारी विभाग ने जब्त की गई शराब को सील कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस और आबकारी टीम लगातार दबिश दे रही है।।