बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर : लापता बुजुर्ग महिला का मिला शव,दो आरोपी गिरफ्तार।|Ambedkar Nagar: Body of missing elderly woman found, two accused arrested.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
लापता बुजुर्ग महिला का मिला शव,दो आरोपी गिरफ्तार।
कड़ी मेहनत के बाद भीटी पुलिस को मिली सफलता। 
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद भीटी थाना क्षेत्र के खमपुर मदारभारी गांव में बीते शुक्रवार की शाम से लापता हुई 65 वर्षीय रामरती देवी पत्नी स्वर्गीय रामजियावन की हत्या की पुष्टि हो गई है।
महिला का शव जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय नौरंग के पास न्यूतरिया मोड पूर्वांचल के किनारे पुल के नीचे से बरामद हुआ है।शव जिस जगह से बरामद हुआ है वह थाना जयसिंहपुर व दोस्तपुर का बॉर्डर है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार, रामरती देवी शुक्रवार की शाम धान काटने के लिए अपने खेत में गई थीं,लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने पहले लापता होने की सूचना दी थी और हत्या की आशंका जताई थी।
खोजबीन के दौरान धान के खेत में खून के धब्बे, टूटी चूड़ियां और घसीटने के निशान मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा था।पुलिस ने तत्काल सर्च अभियान शुरू किया, जिसमें डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी शामिल रही।
आख़िरकार पांच दिन बाद जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के न्योतरिया मोड पूर्वांचल किनारे पुल के नीचे से महिला का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक मामले में महिला के देवर रामदयाल,उसके बेटे बृजलाल और एक अन्य व्यक्ति बेवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत जूजू वर्मा जो उसके घर हमेशा आता जाता था, पर हत्या का आरोप तय है।हत्या का कारण पारिवारिक संपत्ति विवाद बताया जा रहा है।पुलिस टीम के द्वारा हत्या हत्या का अनावरण सफल तरीके से हुआ है।सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मृतका रामरती के पति रामजियावान की अचानक तबीयत खराब हुई और उसकी मौत लगभग एक महीने पूर्व हो गई जिसके बाद पत्नी के नाम जमीन आना स्वभाविक हो गया था। दोनों के बीच कोई संतान नहीं थी वहीं मृतिका अपने बहन के घर महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदपुर चपरा गांव में रहती थी और उसके देवर व उनके लड़कों को यह शक हो गया था की जमीन मृतका रामरती के नाम आने के बाद वह अपने बहन के लड़कों के नाम लिख देगी इसी बीच उसको रास्ते से हटाने का निर्णय लिया।भाई के मरने के उपरांत परिवार का सदस्य बताते हुए अपने नाम जमीन को वरासत कराने की बात निकाल कर सामने आ रही है।वहीं दूसरी तरफ सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मृतका के पति रामजियावन के मरने के उपरांत रामदयाल अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर ऑफलाइन स्टांप तहसील से लेकर उस पर फर्जी वसीयतनामा लिखा चुका है,यह पूरा खेल प्रॉपर्टी की लालच से जुड़ा हुआ है।सफल अनावरण करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे,उपनिरीक्षक जय मूरत,हेड कांस्टेबल महमूद अहमद,योगेंद्र सिंह,महिला हेड कांस्टेबल मीरा सिंह,कांस्टेबल नवनीत कुमार तथा स्वाट टीम के इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडे उपनिरीक्षक,विनोद कुमार उप निरीक्षक प्रभाकांत तिवारी,हेड कांस्टेबल पुनीत,हेड कांस्टेबल प्रभात कुमार कांस्टेबल विक्रम सिंह राठौड़,कांस्टेबल वीरेंद्र कांस्टेबल शिवम, कांस्टेबल कुलदीप प्रमुख रूप से शामिल रहे।