लखनऊ :
पेशावर चोरो संग चोरी का समान खरीदने वाले ज्वैलर्स गिरफ्तार।
बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को देते है अंजाम।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोसाईगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन पेशावर चोरो समेत जेवर खरीदने वाले तीन दुकानदारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के कीमती जेवरात व अन्य सामान 12 घण्टे में किया बरामद।
विस्तार :
गोसाईगंज इस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस टीम ने स्थानीय थाने मे दर्ज मामले मे छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना पर घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व कीमती सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। चोरी का सामान खरीदने वाले तीन खरीदारों को भी गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी का कीमती सामान बरामद हुआ है। जिनका नाम सुशील सोनी, हरिद्वारा सोनी व सूरज मिश्रा है। इनकी निशान देही पर चोरी का समान खरीदने वाले ज्वैलर्स राहुल सोनी,हरिशंकर सोनी और इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शातिर चोर नशे के आदी है और पेशावर चोर है इनके उपर एक से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।
●बताते चले कि - गोसाईगंज कस्बा निवासी अभिषेक शुक्ला ने दिनांक 18.10.2025 को थाना स्थानीय पर नामजद तहरीर देते हुए बताया कि सूरज मिश्रा व सुशील सोनी द्वारा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर दिनांक 17.10.2025 की देर रात्रि को घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया है। पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम घटना की छानबीन शुरु कर दी और बीती रात्रि को कस्बा गोसाईगंज क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी कि तभी मारुति सुजुकी शोरूम के पास तीन व्यक्ति रास्ते में संदिग्ध अवस्था में हाथों में सूटकेस व बैग लेकर जाते हुए दिखायी दिये। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोके जाने पर तीनों अलग-अलग दिशाओं में इधर-उधर हटने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर शातिर युवकों द्वारा चोरी की घटना कारित किये जाने की बात स्वीकार की गयी एवं अपना नाम सुशील सोनी, हरिद्वारा सोनी व सूरज मिश्रा बताया और नशा करने के आदी हैं। नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिये चोरी करते हैं।
पुलिस पूछताछ मे बताया कि चोरी की 01 सोने की अँगूठी को खुर्दही बाजार स्थित राहुल सोनी की ज्वैलर्स की दुकान में 5,000/- रुपये में, 01 सोने की अँगूठी को कस्बा गोसाईगंज स्थित हरिशंकर सोनी की ज्वैलर्स की दुकान में 5,000/- रुपये में, चाँदी की 04 जोड़ी पायल, 01 अदद चाँदी की प्लेट, 02 अदद चाँदी के आधे नारियल, 04 अदद चाँदी की सुपाड़ी व 01 अदद चाँदी का सिक्का कस्बा गोसाईगंज स्थित इमरान की ज्वैलर्स की दुकान में 8,000/- रुपये में बेच दिया है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दुकानदारों को अभियुक्तों के माध्यम से बुलवाकर चोरी के जेवरात बरामद किये गये एवं दुकानदारों को भी चोरी के जेवरात खरीदने में गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।