गोंडा- जिले के इटियाथोक थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भवानीपुर खुर्द (बन्धुक पुरवा) निवासी रामशंकर वर्मा उर्फ़ रमई वर्मा के 15 वर्षीय सुपुत्र मंगलदेव वर्मा की विगत दिनों बहुत ही निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पीड़ित परिजनों के निज निवास पर रविवार को क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने पहुंचकर मृतक मंगलदेव के माता श्रीमती लाजवंती पत्नी रामशंकर वर्मा के नाम से सरकार द्वारा आवंटित 3 ढ़िस्मिल आवासीय पट्टे का आवंटन प्रमाण पत्र तथा अंत्योदय राशन कार्ड की छायाप्रति प्रदान किया। इस दौरान विधायक ने अपने निजी खर्चे से पीड़ित परिवार के रहने हेतु 12.5 फुट चौड़े और 57 फुट लम्बे एक आवास के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ भी कराया।
विधायक ने कहा की मृतक मंगलदेव वर्मा अपने परिवार का एकमात्र खेवनहार था उनके पिता को परिवार के भरण पोषण हेतु रोजगार स्वरूप बलरामपुर चीनी मिल में नौकरी हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया एवं भविष्य में भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया कि हर सुख दुःख में हम सदैव पीड़ित परिवार के साथ खडे रहेंगे।
विधायक ने बताया की पीड़ित परिवार के लिए मुख्यमंत्री आवास की व्यवस्था भी कराई जाएगी, इसकी प्रक्रिया शुरू है।
विधायक ने बताया की मृतक की मां के लिए दिव्यांग पेंशन की भी व्यवस्था कराई गई है। यहाँ पहुंचे विधायक ने अन्य अधिकारियों संग मिलकर पीड़ित परिवार को दिवाली के उपहार फल व मिठाई आदि भी दिए।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा नीरज मौर्य, उपजिलाधिकारी सदर अशोक गुप्ता, तहसीलदार सदर मनीष वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेश कुलदीप, मंडल अध्यक्ष इटियाथोक संतोष चौरसिया, प्रधान संघ अध्यक्ष इटियाथोक गुड्डू तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धानेपुर मंशाराम वर्मा, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष इटियाथोक सत्यव्रत ओझा, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष खरगूपुर सोहनलाल भारती, पूर्व गन्ना डायरेक्टर आनंद सिंह, उमाकांत शुक्ला, इन्द्रकांत शुक्ला, अजय राठौर, पेशकार पटेल, गोली मिश्रा, करुणाशंकर ओझा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थिति रहे।
