बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का सौदागर, 108 पव्वे देशी शराब बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का सौदागर, 108 पव्वे देशी शराब बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 108 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विनीत उर्फ गोलू पुत्र भुलारे, निवासी जे.जे. कॉलोनी, सेक्टर-8, थाना फेस-1, नोएडा (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त शराब के ठेके से शराब खरीदकर लाता था और ठेके बंद होने के बाद झुग्गी-झोपड़ी तथा फैक्ट्री क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को अधिक दाम पर बेचकर मुनाफा कमाता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 446/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरामदगी: 108 टैट्रा पैक अवैध देशी शराब।।