गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

लखनऊ :प्रापर्टी डीलर ने बाथरूम में खुद को गोली मारकर किया सुसाइड।||Lucknow:Property dealer commits suicide by shooting himself in the bathroom.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्रापर्टी डीलर ने बाथरूम में खुद को गोली मारकर किया सुसाइड।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र मे एक प्रापर्टी डीलर ने बाथरूम मे स्वयं को पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किया और पुलिस ने घटना की सूचना परिजन को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस को मौके से अवैध तमंचा एवं डिप्रेशन में ली जाने वाली दवाएं मिली हैं।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात थाना ठाकुरगंज, क्षेत्र पंजतन हाइट के प्रथमतल के फ्लैट नं0 106 में में रहने वाले प्रापर्टी डीलर  सैयद आबिद रजा नकवी पुत्र स्व0 सैयद आले रजा नकवी उम्र करीब 40 वर्ष ने अपने उक्त फ्लैट के बाथरूम में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया। मृतक के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुआ है। परिजन की मौजूदगी मे। मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। । अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। प्रथमदृष्टया परिजनों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। डिप्रेशन में चल रहे थे जिसकी दवा चल रही थी।मृतक की पत्नी एरा मेडिकल कालेज में टीचर हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है फिलहाल आत्म हत्या के कारणों का पता नही चल सका है।