गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

लखनऊ : दसवीं की छात्रा ने लगाई फांसी,दूसरे दिन इलाज के दौरान हुई मौत।||Lucknow: A tenth-grade student hanged herself and died the next day during treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दसवीं की छात्रा ने लगाई फांसी,दूसरे दिन इलाज के दौरान हुई मौत।
दो टूक : लखनऊ थाना बंथरा क्षेत्र हरौनी गॉव मे दसवीं की छात्रा ज्योति ने घर मे फांसी लगा लिया। परिजनों को जानकारी होने पर आनन फानन मे फंदे से उतार कर नजदीकी हास्पिटल मे भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान बुधवार देर रात छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना बंथरा क्षेत्र हरौनी गॉव मे बीते 20 अक्टूबर की रात्रि समय करीब 08.30 बजे दसवीं की छात्रा ज्योति पुत्री दुर्विजय ने फांसी लगाने का प्रयास किया गया जिसकी इलाज के दौरान प्रसाद हास्पिटल में बीते बुधवार की रात मृत्यु हो गयी है।  सूचना पर म0उ0नि0 नेहा यादव तत्काल प्रसाद हास्पिटल पहुंचे तो मौके पर मौजूद परिजनों से प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि ज्योति कोरी पुत्री दुर्विजय कोरी निवासी ग्राम हरौनी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ उम्र 17 वर्ष ने दिनांक 20.10.2025 को सुबह में करीब 09.00 बजे अपने कमरे में फांसी लगा लिया था, जिसे परिजनों द्वारा जानकारी होने पर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर *दिनांक 22.10.2025 को समय करीब 08.00 बजे रात्रि में दौराने इलाज ज्योति उपरोक्त की मृत्यु हो गयी।* मृतका के परिजनों की उपस्थित में मृतका के *शव का पंचायातनामा की कार्यवाही म0उ0नि0 नेहा यादव द्वारा कर बाडी को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।