गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की कार्रवाई: चोरी की बाइक और फर्जी नंबर प्लेट के साथ एक गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की कार्रवाई: चोरी की बाइक और फर्जी नंबर प्लेट के साथ एक गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और उस पर लगी फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने अभियुक्त सागर कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी जवाहर नगर, शिव विहार मेट्रो, लोनी गाजियाबाद को सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर DL5SBQ2379) बरामद हुई, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट (DL5SBH9564) लगी हुई थी।

जांच में पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल थाना क्राइम ब्रांच दिल्ली से दर्ज मुकदमे (एफआईआर नंबर 026153/2025 धारा 305(2) बीएनएस) में चोरी की गई थी।

इस संबंध में थाना सेक्टर-58 में मु0अ0सं0-384/2025 धारा 317(2)/345(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की टीम द्वारा लगातार चोरी और फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।