शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा में दलित युवक की मौत से हड़कंप, सीएम योगी और विधायक धीरेंद्र सिंह ने दिलाया न्याय का भरोसा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा में दलित युवक की मौत से हड़कंप, सीएम योगी और विधायक धीरेंद्र सिंह ने दिलाया न्याय का भरोसा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा की गई बेरहमी की घटना ने एक बार फिर जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। दलित युवक अनिकेत की दबंगों ने इतनी निर्ममता से पिटाई की कि उसने नौ दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ी, लेकिन आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।

अनिकेत की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक धीरेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की, उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने मौके से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर पीड़ित परिवार की बात कराई। मुख्यमंत्री ने परिजनों को हर संभव सहायता और शीघ्र न्याय का भरोसा दिलाया।

पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पांच अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पांच विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार दबिश दे रही हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। इस घटना ने न केवल रबूपुरा बल्कि पूरे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

दलित संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोग प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।।