गौतमबुद्धनगर: सैंथली दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों का धरना, पुलिस आयुक्त के आश्वासन पर खत्म हुआ विरोध!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा !!
थाना जारचा क्षेत्र के सैंथली गांव में दीपावली के दिन हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को सूरजपुर स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पर धरना दिया। परिजन अपने साथ महिलाओं और बच्चों को भी लेकर पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
दरअसल, सैंथली गांव में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक अजय पाल और उनके भतीजे दीपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह विवाद गांव की नाली के पानी के निकास को लेकर हुआ था। घटना के दिन आरोपी प्रिंस भाटी ने अपने रिश्तेदार बॉबी और मनोज के साथ मिलकर अजय पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। बीच-बचाव करने आए भतीजे दीपांशु को भी गोली लग गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक फरार हैं। इससे नाराज परिजनों ने पहले सैंथली चौकी पर विरोध प्रदर्शन किया और बाद में सूरजपुर मुख्यालय पहुंचकर धरना शुरू कर दिया।
धरने की सूचना पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और अगर पुलिस की तरफ से कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त के आश्वासन के बाद परिजन धरना समाप्त कर अपने घर लौट गए।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि गांव में भय और तनाव का माहौल समाप्त हो सके।।
