शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

गोण्डा- इटियाथोक के कठौव्वा निवासी व्यक्ति के बाईक को डीसीएम ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान मौत

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र मे गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिनोहनी गांव के पास एक डीसीएम ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कठौव्वा निवासी उमाशंकर तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उमाशंकर की पत्नी किरन ने बताया कि उनके पति बाइक से बिनोहनी गाँव गए थे। रास्ते मे सड़क पर बाइक चढ़ा रहे थे, तभी लखनीपुर की ओर से आ रही डीसीएम ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद उमाशंकर को उपचार के लिए गोंडा के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के एक रिस्तेदार ने बताया की पुलिस ने शव को पीएम हेतु भिजवाया है।