शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

गोंडा- इटियाथोक क्षेत्र के गिलौली के पास हुए सड़क हादसे के मामले मे परिजनों के तहरीर पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज

शेयर करें:
गोंडा- जिले के इटियाथोक क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें कार और रोडवेज बस की आमने- सामने टक्कर हो गई थी। इस सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन बच्चे गंभीर घायल हुए थे। परिजनों के तहरीर पर इटियाथोक पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
गौरतलब है की यह सड़क हादसा गिलौली शुक्लापुरवा गांव के पास हुआ, जब मारुति सवार परिवार अयोध्या दर्शन करने के लिए जा रहे थे। घटना मे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई जबकि रोडवेज बस सड़क किनारे खेत मे चली गई। मामला गंभीर देख बस चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगो की माने तो रोडवेज बस काफी तेज गति मे थी।
इस हादसे मे मृतकों की पहचान नीरज श्रीवास्तव (38) और हिना उर्फ आंचल श्रीवास्तवा (30) के रूप में हुई थी। ये दोनों बलरामपुर शहर के पूरब टोला के रहने वाले थे। हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें अयान (6), विनायक (5), और ओमी (12) शामिल थे।