शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

दिल्ली में सरदार पटेल की 150वीं जयंती का भव्य आयोजन — तैयारियां पूरी, देशभर से उमड़ेगा गुर्जर समाज का सैलाब!!

शेयर करें:

दिल्ली में सरदार पटेल की 150वीं जयंती का भव्य आयोजन — तैयारियां पूरी, देशभर से उमड़ेगा गुर्जर समाज का सैलाब!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: दिल्ली, 24 अक्टूबर 2025।
देश के पहले उपप्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शुक्रवार को गुर्जर भवन, कोटला, दिल्ली में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने निभाई।

बैठक में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे जिनमें पूर्व मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी, डॉ. जिलेराम, रामकेश चपराना, प्रदीप नागर, इंदर सिंह बिधूड़ी, हिमांशु बिधूड़ी, एडवोकेट अनिल चौहान, राजपाल कसाना, अनुराग कसाना, डिबलू सिंह, मुंडन सिंहराज गुर्जर, विपिन तंवर सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए। बैठक में आगामी 26 अक्टूबर 2025 को मावलंकर हॉल, कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग, दिल्ली में आयोजित होने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई।

जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं — स्वागत, खानपान, मंच व्यवस्था, आमंत्रण, परिवहन और आवास तक हर पहलू पर बारीकी से काम किया गया है। यह आयोजन ऐतिहासिक स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें समाज के प्रतिनिधियों की भागीदारी इसे विशेष बनाएगी।

इस अवसर पर देशभर से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित चेहरे शामिल होंगे। दिल्ली, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ और आस-पास के जिलों से बार एसोसिएशनों के सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी और युवा प्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
कार्यक्रम में कशिश कसाना, साहिल चौधरी, डॉ. लालबहार, अंकित भाटी, बॉबी बैंसला, जोगिंदर लोहिया सहित समाज के कई सक्रिय युवा भाग लेंगे।

इतना ही नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी अनेक वरिष्ठ जज और एडवोकेट इस ऐतिहासिक समारोह में भाग लेने आ रहे हैं, जो समाज उत्थान और एकता पर आयोजित परिचर्चा में अपने विचार रखेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह और जिला अध्यक्ष अशोक भाटी स्वयं मावलंकर हॉल पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने सभी तैयारियों की समीक्षा की और व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।

अशोक भाटी ने बताया कि देश के कोने-कोने से गुर्जर समाज के लोग बसों और निजी वाहनों के माध्यम से दिल्ली पहुंच रहे हैं। यह आयोजन न केवल लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बनेगा, बल्कि गुर्जर समाज की एकता, जागरूकता और राष्ट्रीय गौरव को भी नई दिशा देगा।

डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस एकता, संगठन और राष्ट्रनिर्माण का संदेश दिया था, वही भावना इस कार्यक्रम के केंद्र में है। यह आयोजन समाज को एक नई ऊर्जा देगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा।

यह भव्य समारोह इतिहास में गुर्जर समाज की एकता और सम्मान का प्रतीक बनकर दर्ज होगा — एक ऐसा अवसर जब समाज, संगठन और संकल्प एक मंच पर दिखाई देंगे।