गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-31 में छठ महोत्सव की तैयारियाँ शुरू, जेसीबी से घाट की खुदाई!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति के तत्वावधान में सेक्टर-31 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में छठ पूजा महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। शुक्रवार को छठ घाट की खुदाई जेसीबी मशीनों द्वारा कराई गई। समिति के महासचिव राघवेंद्र दुबे ने बताया कि शनिवार को घाट के चारों ओर मिट्टी समतल करने और सफाई का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति पिछले 11 वर्षों से पारंपरिक आस्था और भव्यता के साथ छठ पूजा का आयोजन करती आ रही है। इस वर्ष चार दिवसीय छठ महोत्सव का शुभारंभ 25 अक्टूबर को नहाय खाय से होगा। 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महोत्सव का समापन किया जाएगा।
समिति ने बताया कि छठ घाट की साज-सज्जा को लेकर विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डॉक्टर और एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल और वालेंटियर्स की तैनाती की जाएगी।
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए घाट परिसर में पॉलीथिन का उपयोग न करें, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, और जल संरक्षण जैसे संदेशों वाले स्लोगन लगाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु धर्म के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर सकें।
समिति के संयोजक अर्जुन प्रजापति ने बताया कि इस बार घाट के जल में गंगाजल मिलाया जाएगा, गुलाब की पंखुड़ियाँ डाली जाएंगी और छठ व्रतियों पर फूलों की वर्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि “अबकी बार का छठ महोत्सव और भी दिव्य और भव्य होगा।”
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी अर्जुन प्रजापति, तरुण कुमार, सुधीर राय, मयंक सिंह, जय प्रकाश, मंगल ठाकुर और शंकर महतो सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।।
