शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हिस्ट्रीशीटर ओमकार शर्मा अवैध चाकू सहित गिरफ्तार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हिस्ट्रीशीटर ओमकार शर्मा अवैध चाकू सहित गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

कई बार जेल जा चुका आरोपी, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के मुकदमों में भी है शामिल!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शुक्रवार को एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ओमकार शर्मा पुत्र श्यामदत्त शर्मा (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम चौड़ा, सेक्टर-22, थाना सेक्टर-24, नोएडा के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी ओमकार शर्मा नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21 के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो उसके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि ओमकार शर्मा पर पहले से ही सात से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी पर 2020 से अब तक एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 4/25 आर्म्स एक्ट और 60 आबकारी अधिनियम जैसे प्रकरण शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और हिस्ट्रीशीटर के रूप में चिन्हित है।

पुलिस की सख्त निगरानी जारी

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।।