बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

मऊ :विदेश भेजने के नाम पर ठगी,पुलिस ने पैसा कराया वापस।||Mau:Fraud in the name of sending someone abroad, police got the money back.||

शेयर करें:
मऊ :
विदेश भेजने के नाम पर ठगी,पुलिस ने पैसा कराया वापस।  
दो टूक :मऊ पुलिस अधीक्षक  इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर अपराध के माध्यम से आंनलाइन ठगी गयी धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में थाना घोसी साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए यूपीआई के माध्यम से अन्जान व्यक्ति के द्वारा खाते से फ्रॉड की गयी कुल धनराशि 40,00 (चालीस हजार) रुपये, पीडित प्रशान्त गुप्ता निवासी नवापुरा चौक थाना दोहरीघाट आवेदक के कुल धनराशि 40,000 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक प्रयास कर उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना दोहरीघाट के अधिकारी/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है।
●बरामदकर्ता टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक  राजकुमार सिंह थाना दोहरीघाट 
2. क0आ0 सुनील कुमार थाना दोहरीघाट
3. का0 चन्दन कुमार थाना दोहरीघाट
4. म0का0 रेखा थाना दोहरीघाट