बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

लखनऊ : फायरिंग काण्ड मे गोली से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत।।||Lucknow: A young man injured in the firing incident died during treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
फायरिंग काण्ड मे गोली से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत।।
मारपीट फायरिंग मामले में आधा दर्जन गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र रेवतापुर मे रास्ता को लेकर हुए आपसी खूनी जंग मे गोली लगने से घायल सोनू यादव की एपेक्स ट्रामा 2 मे इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर को दमतोड़ दिया।। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं खूनी संघर्ष मामले में एफआईआर दर्ज कर
लाइसेंसी रायफल को जप्त करते हुए
 आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।विस्तार :  
पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार के अनुसार बीते सोमवार शाम थाना पीजीआई क्षेत्र रेवतापुर गॉव मे दो पड़ोसियों के बीच हुई मार पीट और गोली बारी मे घायल सोनू यादव पुत्र विनेश यादव की इलाज के दौरान मंगलवार को मृत्यु हो गई। मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अजय यादव,विजय यादव,कपिल यादव और सचिन यादव,जितेन्द्र यादव,अनुज यादव
 को गिरफ्तार कर रायफल एवं कारतूस व खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो पर पहले से 307 जैसे गम्भीर मामले दर्ज है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मारपीट मामले मे फरार आधा दर्जन नामजद लोगों की पुलिस टीम तलाश मे जुटी है।
एक हजार का गैंग --
◆सूत्रों और सोशल मीडिया की माने तो गिरफ्तार सचिन यादव ऊर्फ अनुराग यादव 1000 गैंग का सदस्य है घातक फोटो एवं वीडियो इस्टाग्राम पर अपलोड कर युवाओं में दहशतगर्दी फैलाने का काम करता है।।