गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा गोपाल नर्सिंग होम की लापरवाही से नवजात का हाथ खराब, PGI में भर्ती, परिजनों ने थाने दी शिकायत!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा/दादरी !! दादरी के गोपाल नर्सिंग होम में डॉक्टरों की कथित लापरवाही से एक नवजात बच्ची का हाथ गंभीर रूप से खराब हो गया। बच्ची की स्थिति इतनी गंभीर है कि अब उसे हाथ काटना पड़ सकता है और जान को भी खतरा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बच्ची को गोपाल नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। हॉस्पिटल में उसे ग़लत इंजेक्शन लगाने के बाद उसके हाथ में नीला पड़ने लगा। परिजनों के मुताबिक, डॉक्टरों ने इसे ठीक करने का आश्वासन दिया, लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ तो हाथ पर पट्टी बांधकर बच्ची को दूसरे हॉस्पिटल में चेकअप के बहाने रेफर कर दिया।
दूसरे हॉस्पिटल में एडमिट करने के बाद बच्ची की हाथ की स्थिति और बिगड़ गई। अब डॉक्टर की लापरवाही के कारण हाथ काटने की नौबत आ गई है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि गोपाल नर्सिंग होम की लापरवाही लगातार लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहले भी हॉस्पिटल की ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन सीएमओ द्वारा मानकों के उल्लंघन पर कार्रवाई करने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
पीड़ित परिवार ने दादरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। नवजात बच्ची को वर्तमान में नोएडा के PGI हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर कमी और अस्पतालों में लापरवाही को उजागर कर दिया है।
