मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

मऊ : मऊ पुलिस ने गुलाम रब्बानी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई।||Mau: Mau police took action against Ghulam Rabbani under the Gangster Act.

शेयर करें:
मऊ : 
मऊ पुलिस  ने गुलाम रब्बानी के खिलाफ  गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सरायलंखसी जनपद मऊ से सम्बन्धित अभियुक्त गुलाम रब्बानी पुत्र इसराईल निवासी अलीनगर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के द्वारा विधि की स्थापित प्रक्रिया के विपरीत अपराध से अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी अपाचे मोटर साइकिल न0 UP54AU 8059 (कीमत एक लाख तीस हजार रूपये) को थाना दक्षिण टोला द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट में कुर्क किया गया-*
 आज  07 अक्टूबर को  पुलिस अधीक्षक  इलामारन जी जनपद मऊ द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर  अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में मु0अ0सं0 146/2025 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना सरायलखंसी जनपद मऊ से सम्बन्धित अभियुक्त/गैंग लीडर गुलाम रब्बानी पुत्र इसराईल निवासी अलीनगर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अपाचे मोटर साइकिल न0 UP54AS 7562 क्रय की गयी है। उक्त मोटर साइकिल को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने हेतु  जिलाधिकारी मऊ  वाद संख्या 1740/2025 कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या D202515510001740 में प्राप्त  आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस बल के अभियुक्त के घर पर पहूंच कर मोटर साइकिल अपाचे न0 UP54AU 8059 को नियमानुसार अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट में कुर्क किया गया तथा कुर्क शुदा अपाचे मोटर साइकिल पर श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश को उल्लेखित किया गया । अभियुक्त गुलाम रब्बानी पुत्र इसराईल निवासी अलीनगर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ एक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है, जो गोवंशीय पशुओं का तस्कर है । थाना सरायलखंसी का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसकी हिस्ट्रीसीट सं0 164B है, जिसका पूर्व का आपराधिक इतिहास है । 
*अभियोग का विवरण जिसमें उक्त सम्पत्ति कुर्क की गयी है* ...
1. मु0अ0सं0 146/2025 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना सरायलखंसी जनपद मऊ
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास..* ..
1. मु0अ0स0 313/23 धारा 3/5A/B गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ ।
2. मु0अ0स0 धारा 366/23 धारा 307/120 बी भादवि थाना मु0बाद जनपद मऊ।
3. मु0अ0स0 367/23 धारा 3/5A/B गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना मु0बाद जनपद मऊ ।
4. मु0अ0स0 धारा 368/23 धारा 3/25 आर्म एक्ट  थाना मु0बाद जनपद मऊ।
5. मु0अ0स0 धारा 09/24 धारा 7/25/27 आयुध अधिनियम  थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ।