गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

मऊ : किन्नरों भेष में चोरी करने वाली चार महिलाएं साथी संग गिरफ्तार।||Mau: Four women disguised as transgender thieves were arrested along with their accomplice.||

शेयर करें:
मऊ : 
किन्नरों भेष में चोरी करने वाली चार महिलाएं साथी संग गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना घोसी पुलिस टीम ने एक युवक समेत चार महिलाओं को गिरफ्तार कर चोरी का जेवर बरामद किया। गिरफ्तार महिलाओं ने अपने साथी के बधाई मांगने के दौरान महिला का जेवर चोरी कर फरार हो गए थे जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही थी। बुधवार क़ मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराध/आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  अनूप कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह  के कुशल निर्देशन में थाना घोसी  पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब  08 अक्टूबर को देखभाल क्षेत्र/चेकिंग क दौरान धरौली मोड़ हाइवे  के पास से मु0अ0सं0 490/25 धारा 303(2) बीएनएस मे पंजीकृत अभियोग में अभियुक्तगण, 1. नाजमा पत्नी निन्धे निवासी गोफा थाना घोसी जनपद मऊ, 2.निमकी उर्फ निन्हकी पत्नी टेम्पू निवासी गोफा थाना घोसी जनपद मऊ, 3. तरन्नु उर्फ तराना पत्नी नकदू उर्फ राजेश निवासिनी गोफा थाना घोसी जनपद मऊ, 4. नूरजहां पत्नी मुरारी उर्फ रामू निवासिनी गोफा थाना घोसी जनपद मऊ व उनका साथ देने वाले ई-रिक्सा चालक संजय कुमार पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी ग्राम गोफा थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से 5200/- रूपया व 01 अदद एन्ड्रायड मोटरोला मोबाइल लाल कलर, मय ई-रिक्सा के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया 
कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा थाना क्षेत्र मे बिते 06 अक्टूबर की सुबह 11.00 बजे टकटेउआ रामपुर थाना घोसी जनपद मऊ मे श्रीमती पुष्पा सिंह पत्नी  यशवंत सिंह निवासी ग्राम टकटेउवा रामपुर थाना घोसी जनपद मऊ के घर पर बच्चा पैदा होने पर नेग लेने के बहाने जाकर उनके कान की सोने की झुमका चोरी कर लेने की बात स्वीकार करते हुए यह झुमका अमिला क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान में बेचने की बात बताते हुए बरामद रुपये उसी बेचे गये झुमके की शेष राशि बतायी गयी। पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों द्वारा अपने इसी गैंग के माध्यम से गांव -गांव जाकर औरतों से ठगी करने व चोरी करने की बात बतायी गयी इस संबंध में पूर्व में थाना घोसी में मु0अ0सं0 490/25 धारा 303(2) बीएनएस मे पंजीकृत किया जा चुका है । उक्त प्रकरण में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर चालान न्यायालय किया गया । तथा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्सा को 207 एमवीएक्ट के तहत सीज किया गया । 
*अभियुक्तगण का विवरण –*
1. नाजमा पत्नी निन्धे निवासी गोफा थाना घोसी जनपद मऊ, 
2. निमकी उर्फ निन्हकी पत्नी टेम्पू निवासी गोफा थाना घोसी जनपद मऊ 
3. तरन्नु उर्फ तराना पत्नी नकदू उर्फ राजेश निवासिनी गोफा थाना घोसी जनपद मऊ
4. नूरजहां पत्नी मुरारी उर्फ रामू निवासिनी गोफा थाना घोसी जनपद मऊ 
5. संजय कुमार पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी ग्राम गोफा थाना घोसी जनपद मऊ 
*अनावरण किये गये अभियोग का विवरण –*
1. 490/25 धारा 303(2)/ 317(2) बीएनएस थाना घोसी जनपद मऊ
*बरामदगी-*
1. 5200/- रूपया नगद 
2. चोरी के एक अदद एन्ड्रायड मोटरोला मोबाइल लाल कलर