बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर : गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।||Ambedkar Nagar: Police arrested a criminal who was absconding under the Gangster Act.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :  
गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के टाण्डा पुलिस ने फरार चल रहे गैंगस्टर मोहम्मद रफीक को मुखबिर की सहायता से बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले अम्बेडकरनगर विभिन्न थानो मे दर्ज है।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान में थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 333/2025 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद रशीद उर्फ मोहम्मद आसिफ को उसके निवास स्थान छज्जापुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी सुबह करीब 08:05 बजे की गई और अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया।अभियुक्त की आयु 29 वर्ष है और वह थाना टाण्डा क्षेत्र के छज्जापुर का निवासी है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी टाण्डा के आदेश पर गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. रणजीत सिंह, उ.नि. दिनेश चन्द्र मौर्य, का. राहुल यादव तथा का. चमन सिंह शामिल थे।मोहम्मद रफीक के खिलाफ लंबा आपराधिक इतिहास दर्ज है, जिसमें विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमे शामिल हैं।
1- जिसमे मु0अ0सं0-293/2023 धारा 352, 504, 506 थाना कोतवाली टाण्डा।2- मु0अ0सं0-85/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज।
3- मु0अ0सं0-25/2024 धारा 379, 411, 414 भादवि थाना नगर बस्ती।
4 - मु0अ0सं0-181/2024 धारा 303(2), 317(2), 317(5) बीएनएस थाना नगर बस्ती।
5 - मु0अ0सं0-355/2024 धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) थाना कोतवाली टाण्डा।
6 - मु0अ0सं0-120/2025 धारा 109, 118(1), 351(3), 352 बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज।
7 - मु0अ0सं0-333/2025 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली टाण्डा।यह गिरफ्तारी अम्बेडकरनगर पुलिस के सतत प्रयासों का परिणाम है, जो अपराध मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।