रविवार, 26 अक्टूबर 2025

मऊ : जिलाधिकारी ने छठ पूजा घाटों का किया निरीक्षण।||Mau: The District Magistrate inspected the Chhath Puja Ghats.||

शेयर करें:
मऊ : 
जिलाधिकारी ने छठ पूजा घाटों का किया निरीक्षण।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : छठ पुजा त्योहार को लेकर जनपद में शांति,सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज  26 अक्टूबर को जिलाधिकारी मऊ प्रवीन मिश्र व पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा एडीएम , ईओं व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत तमसी नदी छठ घाट (गाय घाट ) का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली नगर एवं संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएँ। साथ ही भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक संसाधन पूर्व से ही मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए गए। तथा पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।