मऊ :
छठ पूजा की तैयारियां तेज:बाजारों में रौनक।
फल विक्रेता दुकानें सजा रहे, घाटों पर सफाई जारी।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ में महापर्व छठ पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं। कोपागंज मे घाटों पर सफाई कर्मचारी साफ सफाई के काम में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है, जहां फल विक्रेता अपनी दुकानें सजाने में व्यस्त हैं। कोपागंज थाने के पास सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर अस्थाई दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं।
इसी के साथ कोपागंज ओडियाना भरत मिलाप , कसारा मोड़, भातकोल मोड़, प्रमुख स्थानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। घाटों पर भी श्रद्धालुओं की चहल-पहल देखी जा रही है। अधिकांश घाटों पर लोगों ने अपनी-अपनी बेदी (पूजा स्थल) बना ली है। बाजार के साथ-साथ अब घाटों पर भी उत्सव का माहौल बन गया है।
कोपागंज बाजार के फल विक्रेता पिनटू सोनकर ने बताया कि छठ पूजा को देखते हुए अब बाजार में खरीदार पहुंचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार की शाम से ही वे अपनी दुकानों को नया रूप देने में लगे हैं। अधिकांश फल की दुकानें सड़क किनारे लगाई जाती हैं और लोग फुटपाथ से ही खरीदारी करना पसंद करते हैं, इसलिए ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार तैयारियां की जा रही हैं
कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के सभी पोखरों , जलाशयों, तालाबों, पर साफ सफाई का कार्य युद्ध पर चल रहा है
