रविवार, 26 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर :दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष,पहुंची पुलिस,मुकदमा दर्ज।||Ambedkar Nagar:Bloody conflict between two brothers; police arrive, case filed.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष,पहुंची पुलिस,मुकदमा दर्ज।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र के मानिकपुर ग्राम सभा अंतर्गत धर्मपुर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पेंच कस से अपने ही गांव के निवासी राकेश सिंह पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया।गनीमत रही कि राकेश सिंह बाल-बाल बच गए।थाना क्षेत्र के निवासी विकास सिंह उर्फ राकेश सिंह पुत्र स्वर्गीय भागीरथी सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 25 अक्तूबर की शाम लगभग 3:30 बजे जब वे घर पर मौजूद नहीं थे,तभी उनके बड़े भाई विवेक सिंह उर्फ विक्रांत सिंह,जो अलग रहते हैं,ट्रैक्टर लेकर आए और जबरन उनका कल्टीवेटर ले जाने लगे।पत्नी प्रियंका द्वारा मना करने पर विवेक सिंह ने ट्रैक्टर का पहिया उसके पैर पर चढ़ा दिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
पीड़ित के अनुसार,26 अक्तूबर की सुबह करीब 8:30 बजे जब वे जेसीबी मशीन लेकर सेहरा जलालपुर जा रहे थे,तो रामनगरकर्री के पास टावर के समीप विवेक सिंह उर्फ विक्रांत सिंह ने पीछे से आकर मोटरसाइकिल को जेसीबी के आगे लगाकर रोक लिया। जब राकेश सिंह ने कारण पूछा तो उसने गाली देते हुए पेंचकस से सिर,कान,पीठ और हाथ में कई जगह वार किए,जिससे वह घायल हो गए।प्रतिरोध करने पर विवेक उर्फ विक्रांत ने अवैध असलहा निकाल लिया और गोली चलाने की कोशिश की,परंतु गोली मिस हो गई।इसके बाद उसने अपने चार–पांच साथियों को बुलाकर राकेश सिंह का पीछा किया और जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और किसी तरह राकेश सिंह की जान बची।
सूचना पाकर महरुआ पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विवेक सिंह उर्फ विक्रांत सिंह को मौके से हिरासत में लेकर उसके पास से दो अवैध असलहा बरामद किया।थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।