रविवार, 26 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर :बिजली विभाग का भ्रष्टाचार का खेल,लाखों बकाया होने के बाद भी मिल जाता है नया कनेक्शन।||Ambedkar Nagar:The electricity department is a game of corruption; new connections are granted even after arrears of lakhs.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
बिजली विभाग का भ्रष्टाचार का खेल,लाखों बकाया होने के बाद भी मिल जाता है नया कनेक्शन।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के अकबरपुर कस्बा शहजादपुर में तैनात बिजली विभाग कर्मी चारी जहां एक ओर आम जनता को नियम-कायदे का हवाला देकर ₹25,000 बकाया पर कनेक्शन काट देते है और नया कनेक्शन देने से मना करते हैं, वहीं दूसरी ओर रसूखदारों पर विभाग की मेहरबानी खुलकर देखने को मिल रही है।बिजली विभाग के जेई साहब ने तो नियमों की किताब को जैसे अपनी जेब में रख लिया है 
सूत्रों के अनुसार दोस्तपुर चौराहे पर मेहंदी हसन का लगभग ₹1.5 लाख बकाया होने के बावजूद नया कनेक्शन जारी कर दिया गया। यही नहीं, पुलिस बूथ के बगल साधु सेठ के मकान पर भी डेढ़ लाख रुपए से अधिक बकाया होने के बाद विभाग ने दूसरा कनेक्शन दे डाला। 
जब आम उपभोक्ता का ₹25,000 बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है, तो लाखों बकायेदारों को वीआईपी छूट किस नियम के तहत दी गई?स्थानीय लोगों का कहना है कि “यह तो महज एक बानगी है, बाकी तो पूरी कहानी जेई साहब की मेहरबानियों में दबी हुई है।”विभाग में नियम गरीब पर सख्त, और रसूखदार पर नरम!अब देखना यह है कि क्या विभाग के उच्च अधिकारी इस दोहरे मापदंड पर कार्रवाई करेंगे या फिर मामला फिर से फाइलों में ठंडा पड़ जाएगा। बिजली विभाग का भ्रष्टाचार का खेल निराला है आमीरों के लिए नियम कानून दरकिनार कर देता है गरीब आदमी के लिए आफत बन जाता है। ऐसे कई पीडित समाज मे मिल जाएगे जो बिजली विभाग की लूट से आहत है। फिलहाल विभाग के कारनामों से सूबे के ऊर्जा मंत्री भी परेशान नजर आते है।