अम्बेडकर नगर :
बुजुर्ग महिला हत्याकांड का तीसरा आरोपी भेजा गया जेल।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद भीटी थाना क्षेत्र में धान काटने गई 65 वर्षीय महिला की नृशंष तरीके से हत्या कर दी गई थी,और उसकी लाश को बोरी में भरकर पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास में फेंक दिया गया था। जिसमें भीटी पुलिस और सर्विलांस पुलिस,स्वाट पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए घटना के पांचवें दिन लाशबरामद किया था।जानकारी के मुताबिक बीते 17 अक्टूबर को रामरती उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामजियावन निषाद की धान काटने जाने पर खेत में हत्या कर दी गई थी,जिसमें मृतका के भांजे रंजीत पुत्र रामखेलावन के द्वारा भीटी थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र लापता होने के संबंध में दिया गया था, बाद में पुलिस की जांच में हत्या और लाश बरामद की गई थी जिसमें गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था,उक्त घटना में तीन व्यक्तियों का नाम प्रकाश में आया था जिसमें देवर रामदयाल और भतीजा बृजलाल पुत्र रामदयाल को भीटी पुलिस ने जेल रवाना कर दिया था।उक्त घटना में फरार चल रहे शातिर आरोपी जूजू उर्फ राम मनोरथ पुत्र भग्गल निवासी बदलपुर थाना अकबरपुर कोतवाली को भीटी पुलिस ने हिरासत में लेकर बड़ी सफलता प्राप्त की है।प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर वृद्ध महिला की भयानक तरीके से हत्या की थी
,और लाश को बोरी में भरकर दूसरे जनपद में ले जाकर छुपा दिया था। गिरफ्तार करता टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे उप निरीक्षक पंकज कुमार हेड कांस्टेबल महमूद अहमद कॉन्स्टेबल विनय यादव कांस्टेबल नवनीत प्रमुख रूप से शामिल रहे।
