लखनऊ :
धोखाधड़ी कर फर्जी बैनामा करने वाला प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना- सुशान्त गोल्फ सिटी मे दर्ज मुकदमे मे फरार चल रहे प्रापर्टी डीलर महताब को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
महताब पर फर्जी कम्पनी बनाकर कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी करते हुए फर्जी बैनामा कराने का आरोप है।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार निशाकान्त रावत निवासी सुरक्षा एन्क्लेव, सेक्टर- 4 एल्डीको कालोनी थाना पीजीआई ने 21/82024 मे स्थानीय थाना सुशांत गोल्फ सिटी मे
लिखित तहरीर मुकदमा दर्ज कराया था। इनका आरो है कि विपक्षीगण फर्जी कंपनी बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके धोखाधडी करते हुये आवेदक से आवासीय भू-खण्ड देने के नाम पर कई बार में विभिन्न माध्यमों (चेक/आरटीजीएस) से कुल 18 लाख रुपये ले लेना तथा भू-खण्ड रजिस्ट्री करने कि लिये कहने पर टालमटोल करना एवं पैसा मांगने पर जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 427/2024 धारा 409/419/420/467/468/471/506 भादवि पंजीकृत किया गया था।
विवेचना के क्रम में दिनांक 10.10.2025 को पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमा मे वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी जिसके क्रम मैनुअल एवं टैक्निकल साक्ष्यो के आधार पर वांछित अभियुक्त 1. मो० महताब पुत्र मो० कासिम निवासी ग्राम मठिया बाबूपुर पोस्ट पर्वतपुर थाना जाम्हू जनपद अमेठी वर्ष 40 वर्ष जो कि शापिंग स्क्वायर अंसल के पास मौजूद है तत्पश्चात मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देते हुये अभियुक्त 1. मो० महताब पुत्र मो० कासिम निवासी ग्राम मठिया बाबूपुर पोस्ट पर्वतपुर थाना जाम्हू जनपद अमेठी वर्ष 40 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए मु0अ0सं0 427/2024 धारा 409/419/420/467/468/471/506 भादवि में पुलिस हिरासत मे लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है एवं प्रकरण में वांछित 02 अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
02-गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. मो० महताब पुत्र मो० कासिम निवासी ग्राम मठिया बाबूपुर पोस्ट पर्वतपुर थाना जाम्हू जनपद अमेठी वर्ष 40 वर्ष
03-पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 427/2024 धारा 409/419/420/467/468/471/506 भादवि थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ
04- गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. मो० महताब पुत्र मो० कासिम निवासी ग्राम मठिया बाबूपुर पोस्ट पर्वतपुर थाना जाम्हू जनपद अमेठी वर्ष 40 वर्ष
05-अभियुक्त मो० महताब का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 427/2024 धारा 409/419/420/467/468/471/506 भादवि थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ
2. मु0अ0सं0 490/2023 धारा 420 भादवि थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ
3. मु0अ0सं0 331/2024 धारा 406/420/468/471 भादवि थाना कुडवार जनपद सुल्तानपुर
4. मु0अ0सं0 199/2021 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
5. मु0अ0सं0 02/2024 धारा 420/406 भादवि 66सी, 66डी आईटी एक्ट थाना साईबर थाना करौली राजस्थान।
अभियुक्त उपरोक्त से कडाई से पूछतांछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त ने मून व्यू इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड पता SHOP NO AGF 130 SHOPPING SQUARE 2 सेक्टर डी सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ नाम से कम्पनी खोली जिसका निदेशक और मालिक है, उक्त कम्पनी का खाता संख्या 59207007632551 एचडीएफसी बैंक में है। उपरोक्त कम्पनी एडवान्स लेकर प्लाट बुक करती थी, जिसके क्रम में निशाकान्त रावत जी मिले जिनसे हमने प्लाट बुक कराने के नाम पर फर्जी कूटरचित रजिस्ट्री दिखाकर और प्लाट को कम्पनी का बता कर तथा प्लाट की फर्जी रसीदें काटकर प्लाट बुक कराने के नाम पर 18 लाख रूपया प्राप्त किया गया था, बाद में प्लाट की रजिस्ट्री के लिए जब निशाकान्त रावत पीछे पड़ने लगे और मुकदमा लिखा दिया तब से अभियुक्त उपरोक्त लगातार पुलिस से अपना छिपाव बनाये हुए था।