शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

लखनऊ :पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने मारपीट कर छीने नगदी,मोबाइल।।||Lucknow:Just a few steps away from the police station, miscreants assaulted a man and snatched his cash and mobile phone.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने मारपीट कर छीने नगदी,मोबाइल।।
◆ऑनलाइन शिकायत पर मुकदमा दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पांच दिन पूर्व शाम समय वॉक करने के दौरान मारपीट कर रुपए और मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगा ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना के शारदा नगर योजना रुचि खंड प्रथम में रहने वाले अनुराग गौतम पुत्र शिव प्रसाद ने बताया कि पांच दिन पूर्व बीते चार अक्टूबर की शाम वह अपने घर से इवनिंग वॉक करने स्मृति उपवन जा रहे थे इस बीच  किला चौराहा पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और उसके पास से मोबाईल फोन और जेब में रखे दस हजार रुपए छीन कर फरार हो गए जबकि घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर ही किला पुलिस चौकी स्थित है फिर भी बदमाशों के हौसले बुलंद है। 
पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा रखी थी। पुलिस ने मामला गम्भीर देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।